Funny Stories In Hindi 2023 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Funny Stories In Hindi 2023 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Funny Stories in Hindi 2023 लघुतम जी का महत्व

funny stories in Hindi
Funny stories in Hindi. Fun and laugh are vital to life. If you are happy, then you lead a healthy life. The more you laugh more, you stay fit. Funny stories in Hindi aim to make you smile at-least for a while. Today's life is full of stress. It's hard to find some time to laugh. So we write funny stories in Hindi that you can read on the go and by making a laugh to lift you. The of Funny stories in Hindi for a smile on your face.

‘लघुतम जी का महत्व’ एक ऐसे राजनेता की कहानी है। जो अपने छेत्र के भोले-भले सीधे-साधे लोगो को बड़ी ही चतुराई के साथ बेवकुफ बना देते है।

वो लगातार चार बार अपने चुनावी छेत्र से जीत जाते हैी। इतना ही नहीं वो अपने सारे रिश्तेदारों को अच्छी  नौरकीओ पर लगवा देते है।

और अपने एक पांचवी फेल साले को डॉक्टर बना देते है, वो यह सब कुछ कैसे करते है, आइये जानते है ये स्टोरी पढ़कर।

विधान सभा चुनाव का समय था, राजनीतिक पार्टीयो  के मुख्यालयो में काफी हल-चल देखी जा सकती थी। दल-बदलू नेताओं का किसी और पार्टी के दफ्तरों में देखा जाना कोई नई बात न रही थी।

सत्तारूढ़ पार्टी ‘देश सेवा खा मेवा’ के प्रमुख रमलू बाबू सुबह से ही समाचार चैनल्स देख रहे थे। उनकी पार्टी ने देश की सेवा तो की थी मगर मेवा भी खूब खाया था।

वो जानना चाहते थे की पांच साल बीत जाने के बाद जनता उनकी पार्टी के बारे में क्या रही है। पर सभी समाचार चैनल्स पैर बस एक ही खबर आ रही थी।

ब्रेकिंग न्यूज़! ब्रेकिंग न्यूज़! सुपर स्टार जैमल को परसो एक छोटे से ढाबे पर चाय पीते देखा गया है!

Funny stories in Hindi 2023

क्या! अब उनके इतने बुरे दिन आ गए? क्या अब कॉफ़ी पीना उनके नसीब में नहीं रहा? क्या सिर्फ दस फिल्मो के लगातार फ्लॉप होने के कारण फिल्म निर्माताओं ने उनसे मुँह फेर लिया?

हम जानते है की जनता इन सवालो के जवाब चाहती है। और जनता के सारे सवालो का जवाब आप देख सकेंगे सिर्फ देश के नंबर एक चैनल ‘सदियों तक’।

हमारे रिपोर्टर् और कैमरामैन कल रात से सुपर स्टार जैमल के घर के बहार खड़े है।

सिर्फ दस कप चाय, पांच सामोसे, तीन बर्गर, और कुछ पैकेट काजू-बादाम वाले बिस्किट्स के सहारे ही अपनी भूख मिटा रहे है। सिर्फ इसलिए की सचाई को जनता के सामने लाया जा सके।

तभी रमलू बाबू ने चैनल बदल दिया, एक चैंनल पर खबर देखने से वो हैरान हो गए। क्योकि जहा सारे समाचार चैनल ब्रेकिंग न्यूज़ देखा रहे थे, वही एक समाचार चैनल ऐसा भी था,

जिसका एंकर जोर ज़ोर से चिला-चिला कर कह रहा था। ब्रेकिंग नहीं जोइआनिंग न्यूज़, जोइआनिंग न्यूज़, रूलिंग पार्टी के दिग्गज नेता कयामत भाई विरोधी दाल में शामिल होने जा रहे  है।

यह खबर सुनकर रमलू बाबू गहरी चिंता में पड़ गएहै। क़यामत भाई एक पढ़ेलिखे अच्छे  नेता थे उनका जाना पार्टी के लिए किसी  झटके से कम नहीं था। अगर कयामत भाई इस समय पार्टी को छोड़कर जाते है तो पार्टी की लगभग आधी हार तो तय ही है।

रमलू बाबू किसी भी तरह कयामत भाई को अपनी पार्टी से नहीं जाने देना चाहते थे। इसलिए उन्होंने सोचा की लघुतम जी को इस समस्या का हल ढूंढ़ने के लिए कहा जाये।

वो जानते थे की सिर्फ लघुतम जी ही इस समय समस्या का कोई हल निकल सकते है।

रमलू बाबू ने तुरंत पार्टी की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले नेता ‘लघुतम जी को फ़ोन लगाया और तुरंत पार्टी दफ्तर पहुंचने के लिए कहा।

Funny Stories in Hindi 2023

लघुतम जी एक प्रभावशाली नेता थे। वो सिर्फ पांचवी पास थे लेकिन राजनीती में माहिर।  वो कभी भी अपने चुनाव छेत्र में नहीं हारे थे।

वो लगातार चार बार जीते थे और पांचवी बार इलेक्शन लड़ने जा रहे थे। उनके भाषण का लोगों पर जादुई असर होता था।

रमलू बाबू लघुतम जी का इंतज़ार करने लगे उन्हें आने में तक़रीबन एक-दो  घंटे तो लगने वाले थे ही इसलिए रमलू बाबू ने टाइम पास करने के लिए फिर से टेलीविज़न पर समाचार देखना शुरू कर दिया।

रमलू बाबू ने फिर से टीवी देखना शुरू किया। फिर से ‘सदियों तक’ चैनल देखने लगे।  ‘ब्रेकिंग न्यूज़! ब्रेकिंग न्यूज़! सुपरस्टार जैमल अब कोई एक्शन मूवी नहीं कर पाएंगे। क्योकि उनको डायबेटीज़ हो गयी है।

कल तक अपनी एक्शन फिल्मो के लिए देश-विदेश में मशहूर सुपर स्टार जैमल को अचानक डायबेटीज़ कैसे हो गयी? इस सवाल के जवाब के लिए आप हमारे साथ बने रहे।

आइये चलते है हमारे रिपोर्टेर और कैमरामैन के पास जो की सुपरस्टार जैमल के घर के बहार कल रात से ही खड़े है। “हांजी मनोज जी बताइये कोई ताज़ा अपडेट है आकपे पास,”? एंकर ने पूछा।

रिपोर्टर ने बताना शुरू किया “चंद्रकांता, अभी-अभी सुपरस्टार जैमल के फेमली हलवाई ने बताया है की  पिछले कुछ महीनो से सुपर स्टार जैमल के घर से गुलाब जामुन और रहगुल्ले के बेहिसाब आर्डर आ रहे थे।

फॅमिली हलवाई आगे बताते है की इतने गुलाब जामुन और रसगुल्ले के आर्डर तो सिर्फ दीपावली जैसे बड़े तयोहार ही आते है। वो सोचते थे की शायद जैमल के घर किसी की शादी है लेकिन बात कुछ और ही निकली।

Funny Stories in Hindi 2023

और अब जैमल के परिवार वालो का कहना है की जैमल को ज्यादा मीठा खाना पसंद नहीं था ।उनको जानभूझ कर जियादा मीठा खिलाया गया ता की उनको डायबेटिज़ हो जाये, वो कमजोर हो जाये और उनका करियर खराब किया जा सके।

हो सकता है की सुपर-स्टार जैमल को  को ज्यादा मिठाई खाने से शुगर हो गयी हो। परिवार वालो को इसी बात का शक है और वो उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे है।

परिवार वालो की बात काफी हद् तक सही भी लगती है। जब हमने जैमल के दोस्तों से इस बारे में पूछा गया तो वो कहते है की उन्हों ने कोई साज़िश नहीं की है। जैमल को मिठाई खाने का मन करता था और उन्होंने ने बस  अपने दोस्त की इच्छा पूरी की है। वैसे भी हम सभी जैमल के  दोस्तों को पहले से ही डायबेटिज़ हो रखी है। हमारे दोस्तों के ग्रुप को आप डाइबिटीज़ ग्रुप भी कह सकते है। जैमल के एक करीबी दोस्त ने यह सब बताया।

अब सवाल यह उठता है की को उनको गुलाब जामुन और रसगुल्ले  ही क्यों खिलाये गये और भी तो मिठाइयां है खाने के लिए जैसे बर्फी, लड्डू, पिन्नी, और जैमल अगर जैमल गुलाबजामुन या रस्गुल्ले की ही डिमांड करते थे तू उनको शुगरफ्री रसगुल्ले और गुलाब-जामुन  क्यों नहीं दिए गए?

हमारा चैनल इस खबर की तह तक जायेगा और सचाई को आपके सामने लेकर आएगा। हम अभी हाज़िर होंगे दस मिनट की लगातार खबरों के साथ इस बीस मिनट की ब्रेक के बाद।  देखते रहे देश का नंबर एक चैनल ‘सदियों तक’ सभी ब्रेकिंग न्यूज़! सबसे पहले हमारे समाचार चैनल पर।

Funny Stories in Hindi 2023

इधर लघुतम जी अपने पर अपने घर पर फटाफट त्यार हो रहे है,” धरम पत्नी जी, मेरे प्रेस कपड़े कहा रखे है बता दो मुझे देर हो रही है। पार्टी प्रधान जी ने बुलाया है ”

“इ जी सुनते हो, आज तो नहा लो कल भी बिना चले गए थे,” लघुतम जी की घरवाली चंपा ने कहा।
“कल गीज़र खराब था इसलिए नहीं नहाया था, ठीक हो गया क्या?”, लघुतम जी ने जवाब के साथ सवाल भी किया.

“नहीं अभी तक नहीं हुआ, इसका मतलब जबतक गीज़र ठीक नहीं होगा तब तक आप नहीं नहाओगे! गाँव में तो ठन्डे पानी से ही नहाते थे! और अब जब से नेता बने हो सर्दियां शुरू नहीं हुए। और आपको नहाने के लिए गरम पानी चाहिए,” चंपा ने नाराज़ होकर कहा!

“ऐसे बात नहीं है चंपा, असल में जब ने नेता बना हूँ तब से सिर्फ वो ही काम करता हूँ जिससे जनता की भलाई हो सके,” लघुतम जी कहा।

“लो बताओ, आप नहीं नहाओगे तो इसमें जनता की किस तरह से भलाई होगी?” चंपा ने पूछा।

Funny Stories in Hindi 2023

“देश में पानी की कितनी समस्या है, पता भी है? मैं तो  पानी बचाने कोशिश कर रहा हूँ और तुम ताने दे रही  हो , और अगर मैं खुद पानी नहीं बचाऊंगा तो  जनता को कैसे पानी बचने के लिए कह सकता हूँ”, लघुतम जी ने विस्तारपूर्वक घरवाली को बताया।

“पानी बचाने के और भी बहुत तरीके है, मगर आप हर बात पर भाषण देने की आदत हो गयी है,” कहते हुए चंपा रसोई मेँ चली गयी।

“चलता हूँ भाग्यवान, चिंता मत करो, आसमान की तरफ देखो काले बदल छाए है। आज अगर बारिश हो गयी तो में नाहा भी लूँगा और बारिश के पानी का उचित उपयोग भी हो जायेगा,” कहते हुए लघुतम जी अपनी सरकारी गाड़ी में बैठ गए और कार ड्राइवर वीरू को चलने को कहा।

” सुनो वीरू, रस्ते में जो चना भठूरे वाला है न, क्या नाम है उसका हां मनोज, उसके पास रुकना, गजब के स्वादिष्ट चने भठूरे बनाता है।

वैसे तो मैंने परसो ही चने भठूरे खाये थे लेकिन आज फिर मेरा मन खाने को कर रहा है। ऊपर से आज  मैंने नाश्ता भी नहीं किया ” लघुतम ने अपने कार ड्राइवर वीरू को कहा।

Funny Stories in Hindi 2023

” जी साहब, जैसे आप कहे,” वीरू ने  कहा और गाड़ी बिलकुल मनोज रेस्टोरेंट के आगे खड़ी कर दी।

” लाल बत्ती वाली गाड़ी अपनी रेस्टोरेंट के आगे खड़ी देखकर मनोज खुद दौड़ा आया। ” राम राम, नेता जी, क्या हुकम है मेरे लिए?”

” हां मनोज दो प्लेट चना भटूरा ले आना, आज टाइम कम है गाड़ी में बैठकर ही खा लेंगे,” लघुतम ने कहा।

” मैं लेकर आता हूँ  साहब, वीरू ने कहा।

” वीरू तुम्हे चना भठूरे के साथ और कुछ चाहिए तो  ले लेना , ” लघुतम ने कहा।

लघुतम जी और वीरू ने मज़े से चना भटूरा खाया।

लघुतम ने चना भटूरे खाने के बाद हाथ धोए और मनोज से पुछा।

” कितने पैसे हो गए मनोज”? लघुतम  ने जेब में से  बटुआ निकालते  हुए  पूछा

” एक सो चालीस, ”  मनोज ने नम्रता  पूर्वक कहा।

Funny Stories Hindi 2023

” ये लो एक सो चालीस  रुपये,   एक बात तो बताओ मनोज अभी  परसो तो तुमने  दो प्लेट चना भटूरा  के सो रूपये  लिए थे और आज एक सो चालीस!  क्या  ये चना  भटूरा का रेट भी शेयर बाजार के   शेयर की तरह रोज़  कम-ज्यादा होता है?” लघुतम ने थोड़ा हैरान होकर पूछा।

“नहीं नेता जी, ऐसी बात नहीं है परसो आप ने चना भठूरे खाये थे मैंने सलाद में पियाज़ नहीं डाला था, इसलिए बीस रुपया कम लिए थे । आज वीरू के कहने पैर मैंने सलाद में पियाज़ डाला है इसलिए 20 रूपइये एक प्लेट के हिसाब से ज्यादा लिए है।

आप को तो पता है न की प्याज़ की भाव आसमान छु रहे है। मतलब की चना भठूरे का भाव तो एक ही रहता है पर ग्राहक जब सलाद में प्याज़ मांगता है तो रेट पियाज़  के भाव के हिसाब से ऊपर नीचे  हो जाता है,” मनोज ने विस्तार पूर्वक समझाया।

” चिंता मत करो मनोज, सत्ता में दोबारा आते ही सबसे पहले ये पियाज़ वाली समस्या का समाधान करेंगे,” लघुतम ने मनोज से कहा और गाड़ी आगे बढ़ गयी।

आगे की कहानी पड़े……..

funny birthday wishes for wife

Funny Story in Hindi