Funny Stories Hindi 2023 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Funny Stories Hindi 2023 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Funny Stories Hindi 2023

funny stories Hindi

 

Funny stories Hindi 2023, Just read this one of the funny stories in Hindi below and laugh a little. These funny stories Hindi are stress buster and, by reading, you will feel more relax. Funny stories in Hindi 2023 below show you how politicians use the feeling of innocent and simple people for their benefit and do nothing to provide better facilities to them.

 ‘ देश सेवा खा मेवा ‘ सत्तारूढ़ पार्टी थी। पार्टी के सत्ता में आने के बाद पार्टी नेताओं ने देश की सेवा तो की थी पर मेवा भी बहुत खाया था। पांच साल बीत जाने के बाद दोबारा चुनाव थे और पार्टी प्रधान और प्रमुख नेता काफी चिंता में थे। क्यों की इन पांच सालों में पार्टी नेताओं ने अपने और अपने प्रियजनों के लिए तो बहुत कुछ किया था लेकिन जनता से वायदो के इलावा कुछ नहीं किया।

प्रदेश की तरक्की के नाम पर सिर्फ  घोषणाई की। पार्टी के कुछ अच्छी सोच रखे वाले नेताओं ने पार्टी को छोड़ विरोधी पार्टी में जाने का फैसला कर लिया। पार्टी प्रधान इसी बात को लेकर परेशान थे। उन्होंने पार्टी के सुलझे हुआ नेता लघुतम जी को को पार्टी ऑफिस बुलाया ताकि इस समस्या का समाधान किया जा सके।

Funny stories Hindi 2023

लघुतम जी के आने का जैसे ही उनको पता चल वो खुद पार्टी दफ्तर के बाहर उनका स्वागत कर पहुंच गए ” आइये लघु जी, मैं तो कब से आप ही का इंतज़ार कर रहा था,” रमलू बाबू ने लघुतम जी के गले लगते हुए कहा।

” प्रधान जी, जैसे ही आपका फ़ोन आया बस समझो की दौड़ा दौड़ा ही आया हूँ आपके पास, क्या कोई समस्या हो गयी है क्या ?” लघुतम जी ने पूछा।

” आइये बैठकर बात करते है। आपको तो पता ही है की कयामत भाई हमसे नाराज़ हो गए और विरोधी पार्टी में जाने की तैयारी कर रहे है। इस समय अगर वो जाते है तो हमारी हार तो तय ही है।” पार्टी प्रधान रमलू बाबू ने लघुतम को कहा।

” आप चिंता न  करे प्रधान जी, मैंने कयामत भाई को फ़ोन किया है बस वो भी आते ही होंगे। एक बार उनसे बात करते है और मुझे पूरा यकीन है की वो ‘ देश सेवा खा मेवा’ पार्टी को छोड़कर किसी दूसरी पार्टी में नहीं जायेंगे।” लघुतम जी ने आश्वासन देते हुआ कहा।

Funny stories Hindi 2023

इतने में कयामत भाई भी आ जाते है।

” क्या बात है कयामत भाई? ऐसी क्या बात हो गयी की आप हमारी पार्टी और हमें छोड़कर विरोधी पार्टी में जा रहे है। हमें बताये ऐसा क्या हुआ है। ” लघुतम ने पूछा।

” पिछले चुनाव में हमने जनता से कितने वायदे किये थे और निभाया एक भी नहीं, चुनाव छेत्र के लोगो से वोट क्या मांगे, सो में से दस वायदे भी पूरे किये होते तो जनता का सामना तो कर सकते। और अगर हार गए तो क्या होगा?” कयामत भाई ने पूछा।

” जीत तो हमारी पार्टी की ही होगी, लेकिन आपको ऐसा क्यों लगता है की विरोधी पार्टी हमसे बेहतर है?” लघुतम जी ने पूछा।

विरोधी पार्टी के नेता पहले तो वो वायदे करते ही नहीं जो पूरे ही न किये जा सकते हो, और जो वायदे करते है कम से कम उनमे से आधे तो पूरे करते ही है।” कयामत भाई ने कहा।

” कयामत भाई हम आप की इज़्ज़त करते है । हलाकि आप पिछले पांच साल से मंत्री है, लेकिन फिर भी मैं आपको ये कहोगे की आपके पास राजनितिक अनुभव कम है। आप नहीं जानते की हर पार्टी सत्ता में आने की बाद वो ही करती है जो हम ने किया बल्कि हमने तो उनसे ज्यादा नीव पत्थर रखे, उनसे दस गुना ज्यादा घोषणाएं की । हम इस बार भी जीतेंगे” रमलू बाबू ने कहा।

” क्या करेंगे प्रधान जी, इस बार जनता पहले जैसी नहीं है। अब लोग पड़े लिखने लगे है, समझधार हो रहे है। अब उनको बेवकूफ बनाना अब आसान नहीं है। पिछले चुनाव में जनता के हमने कितने वायदे किये थे।

Funny stories Hindi 2023

नयी सड़के बनाएंगे, जिन सड़को की हालत खराब है उनको भी नयी जैसी बना देंगे। सवारी रेल गाड़िया में भीड़ कम करने के लिए नयी सवारी गाड़िया चलाएंगे और मेल या सुपरफास्ट गाड़ियों में जनरल कोच डब्बो की संख्या बढ़ाएंगे।

और हमने नयी सड़को क्या बनवानी थी पुराणी को भी रिपेयर नहीं करवाया, सो में से पांच वादे भी पुरे किये होते तो जनता को मुँह दिखाने लायक तो होते। ” कयामत भाई बोले।

” अरे चिंता क्यों करते हो अपने देश की जनता तो गाये  है गाये , बस थोड़ा सा नाज़ार होगी और फिर अपनी समस्याओं के हल के लिए फिर हम जैसे नेताओं को वोट दे देगी। बस भाषण ही ऐसा देना है की जनता एकदम से यकीन कर ले। कयामत भाई आप मेरा यकीन करे आप की जीत पक्की है और अगर आप  हार गए तो मैं राजनीती छोड़ दूँगा, यह वायदा है मेरा आपसे ” लघुतम ने कहा।

” तो क्या आप आज की रैल्ली को सँभाल लोगे लघु जी, सुना है विरोधी पार्टी को कुछ पड़े लिखे लोग में शामिल होने वाले है और वो आपसे सवाल भी पूछेंगे। और इस रैल्ली का सीधा प्रसारण देश के प्रमुख समाचार चैनल पे लाइव होने वाला है,” सेवा राम ने पूछा।

” चिंता की कोई बात नहीं है कयामत भाई आप बस देखते जाये की कैसे हम इस बार भी सत्ता में आएंगे, आज की रैल्ली से ही आपको पता चल जायेगा की हमारा जीत का दावा कितना मजबूत है। चले अब रैल्ली का समय भी हो रहा है, ” लघुतम जी ने कहा।

Funny Stories Hindi 2023

दोपहर बाद रैली के मैदान में।

रैली में आये हुए सभी लोगो का में गुठली कुमार देश के नंबर एक समाचार चैनल सदियों तक की तरफ  से स्वागत  करता हूँ।

चैनल का नाम  सुनकर  रैली में आये हुए कुछ  लोग हैरान  हो गए और उन  में से एक ने गुठली कुमार से कहा।

” यहाँ तक मुझे याद  है आपके चैनल का नाम तो हफ्तों  तक था ”

” और मुझे अच्छी तरह  से पता  है की इस चैनल का नाम महीनो  तक था “, दूसरे  ने कहा।

” अरे  भाई कम  से कम चैनल का नाम तो एक रख  लो ” भीड़  में से एक और बोला।

” भाइयो और बहनो ऐसा है, जब इस चैनल के मालक ने ये चैनल शुरू किया था तो उस समय उनको पूरा यकीन था यह चैनल एक हफ्ते से ज्यादा नहीं चलेगा ।

लेकिन जब हमने खबरें कम और विज्ञापन ज्यादा दिखाने शुरू किये तो हमें ये यकीन हो गया की अब हमारा यह चैनल महीनो तक तो चल ही सकता है तो हमने इसका नाम बदलकर ‘ महीनो तक ‘ रख दिया।

और जब हमने ख़बरों को रूई का पहाड़ बनाना शुरू किया, पांच मिनट खबरें और दस मिनट विज्ञापन, छोटी सी खबर को ब्रेकिंग न्यूज़ बनाया तो हमें पता चल गया की अब हमारा चैनल सदियों तक चलेगा। तो आखिर में हमने इसका नाम बदलकर ‘ सदियों तक ‘ रख दिया।” गुठली कुमार ने पूर्ण जानकारी दी।

Funny Stories Hindi 2023

” और अब आप सब लोगो से बिनती है की आप अपने प्रश्न अपने नेताओ से पूछे हमसे नहीं क्योकि आप सभी यहाँ चुनावी रैली में आयो हो। आप के द्वारा पूछे गए सवालो और नेता जी द्वारा दिए गए जवाबो का लाइव प्रसारण दिखाएंगे। और ये कार्यक्रम दो घंटे तक दिखाया जायेगा। ” गुठली कुमार ने लोगो से बिनती की और अधिक जानकारी भी दी।

” अरे भाई ये क्या कह रहे हो सिर्फ दो घंटे तक! लेकिन कल तो समाचार में बताया था की ये चैनल पुरे तीन घंटे तक रैली को लाइव दिखायेगा!” भीड़ में से एक युवक जिसने पीले रंग की कमीज़ और पतलून पहन रखी थी बोला।

“अरे बेटा फर्क पड़ता है दो घंटे का हो या तीन घंटे का,” एक बूढ़ा व्यक्ति बोला।

“फर्क क्यों नहीं पड़ता चाचा! मेरे लिए तो यह ज़िंदगी और मौत का सवाल है ” युवक थोड़ा भावुक होकर बोला।

” ये क्या कह रहे हो भाई ज़िंदगी और मौत का सवाल! ज़रा विस्तार से बताओ, हो सकता है ये ब्रेकिंग न्यूज़ बन जाये!” गुठली कुमार ने उत्साहित होकर पूछा।

” बात ये है की मैंने अपनी गर्ल फ्रेंड को कहा थी की वो मुझे आज इस समाचार चैनल पर लाइव देख सकेगी। लेकिन वो अभी कॉलेज में है और दो घंटे बाद उसने यह प्रोग्राम देखना है। इस साल इस नामुराद बीमारी की वजह से 6 महीने से मेरी उससे मुलाकात नहीं हुई। बीमारी की वजह से नौकरी भी चली गयी, पहले तो वीडियो कालिंग  कर लेते थे लेकिन अब तो फ़ोन रिचार्ज करवाना भी मुश्किल हो गया है,”  युवक ने लगभग रोते हुए कहा।

” तो इसमें जीने मरने वाली बात क्या हो गयी “? गुठली कुमार ने पूछा।

Funny Stories Hindi

” चार महीने पहले जब पूरा देश बंद था तो मैंने उससे मिलने का वायदा किया था। मेरे दोस्तों ने मेरा हौसला बढ़ाया और में साइकिल से ही अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने की लिए निकल पड़ा।” पीली कमीज वाला युवक बता रहा था की एक और लड़के ने उसकी बात को काटते हुए पूछा।

” भाई काफी लम्बा रास्ता होगा? और गर्मी के मौसम में साइकिल से जाना तो और भी मुश्किल होता है। लेकिन प्यार में तो इंसान कुछ भी कर सकता है, मुझे पता है की आप जरूर पहुंच गए होंगे।”

” पहुंच तो जाता मैं  लेकिन सफर बहुत लम्बा था पूरे पांच किलोमीटर और चमड़ी झुलसा देने वाली धुप  ने मुझे रोकने की पूरी कोशिश की। मैं तो चलता जा रहा था लेकिन तभी साइकिल का टायर पंचर हो गया और मुझे कोई भी टायर पंचर ठीक  करने  वाला नहीं मिला। और में पैदल ही,”

“लड़की के घर पहुँच गए , गुठली कुमार ने बीच में ही युवक से पूछा ”

नहीं में पैदल ही अपने घर पहुँच गया। और जब में उस लड़की के घर नहीं गया तो उसने पंखे से लटक कर आत्महत्या करने की कोशिश की ,” युवक ने बहुत भावुक होकर बताया।

“फिर क्या हुआ जल्दी से बताओ, तुम्हारी कहानी तो काफी दिलचस्प होती जा रही है,” गुठली कुमार ने उत्सुक होकर पूछा।

Funny Stories Hindi 2023

” जैसे मेरी गर्लफ्रेंड पंखे से लटकी तो वो पंखे समेत नीचे आ गिरी। उस बेचारी को तो ये भी नहीं पता था की उसका 70 किलो का भार मात्र तीन किलो का पंखा कैसे झेल सकता है। उसे तो कुछ नहीं हुआ लेकिन पंखा टूट गया और एक हफ्ते तक इतनी गर्मी में  उसको बिना पंखे के सोना पड़ा, और यह सब मेरी वजह से हुआ ” पीले कमीज वाले युवक ने बताया।

” ये तो बहुत बुरा हुआ,” बूढ़ा बोला। ” अरे क्या बुरा हुआ में तो कहता हु की ठीक हुआ। पंखा ही टूटा था , लकड़ी की जान तो बच गयी,” दूसरा बूढ़ा बोला।

फिर पीले कमीज वाला युवक बोला, ” और आज अगर में उसको मैं  टीवी में नहीं दिखा तो वो छत्त से कूद सकती है और नीचे एक ऑटो- रिक्शा  खड़ा रहता है, वो उसको तोड़ देगी।”

“घबराओ मत मुझे सोचने दो  मैं तुम्हारे और उस ऑटो रिक्शा को बचने के लिए क्या कर सकता हूँ।” गुठली कुमार ने कहा।

” हां भाई आपको को कुछ न कुछ करना ही चाहिए, मीडिया की भी जुमेदारी बनती है लोगो की जान मॉल की रक्षा करने की। और वैसे भी गुठली भाई मैं कल ढाबे पर बड़े बड़े पतीले रगड़ रगड़ कर साफ़ किये थे, वो मुझे पुरे 400 रुपये मिले थे उससे मैंने अपने चेहरे पर आज फ्रूट फेशियल करवाया है। दूसरा पुरे 10 लोगो से झगड़ा करने के बाद मुझे यह स्टेज के सामने वाली जगह मिली है, ताकि मैं कमरा के सामने ज्यादा  से ज्यादा आ स्कू,” युवक बोला।

Funny Stories Hindi 2023

“भाई तुम्हारी दुखभरी कहानी सुनकर तो मेरी आँखों में आंसू नहीं रुक रहे, देखो मेरे आधा गिलास भर गया, डॉक्टर तो पहले ही कहते है की मुझ में खून की कमी है और अब आंसुओ की भी कमी हो जाएगी। रिपोर्टर जी अब तो आप ही इस युवक के लिए कुछ कर सकते है। ” एक और युवक बोला।

” लेकिन भाई हम तो दो घंटे बाद यहाँ से चले जायेंगे,” गुठली कुमार ने बताया।

” तो क्या मेरी गर्लफ्रेंड मुझे आज आपके समाचार चैनल पर नहीं देख पायेगी। मैंने तो उसको बड़ी मुश्किल से समाचार चैनल देखने के लिए मनाया था क्योकि उसको म्यूजिक और मूवीज चैनल के इलावा कोई भी चैनल देखना पसंद नहीं है, वो बेचारी जब दो घंटे बाद ‘ सदियों तक ‘ चैनल देखेगी उसको मैं नहीं दिखुगा, वैसे आप लोग दो घंटे बाद अपने समाचार चैनल पर क्या दिखाओगे? ” युवक ने गुठली कुमार प्रेस रिपोर्टर से पूछा।

” मशहूर नेता ‘ चुकुन्दर चकोई की शव यात्रा, जिनका कल रात ज्यादा खाने से देहांत हो गया था। तुम ऐसा करो की हमारे साथ शव यात्रा पर चलो, हम शव के साथ साथ तुम्हे भी लाइव दिखाते रहेंगे लेकिन तुम्हे ये पीले कपडे उतारकर सफ़ेद कपडे पहनने पड़ेंगे। ” गुठली कुमार ने बताया ।

“मैं अपनी गर्लफ्रेंड के लिए शव यात्रा में भी जाने को तैयार हूँ, मैं कपडे बदलकर आया”, युवक कहता हुआ रैली से निकल गया।

इससे आगे पढ़े…..

Comedy Story in Hindi

funny birthday wishes for wife